ताज़ा मटर का पुलाव । Matar Pulao Recipe | Green Peas Pulao in Pressure Cooker
ताज़ा मटर का पुलाव । Matar Pulao Recipe | Green Peas Pulao in Pressure Cooker
सर्दियों के मौसम में गुनगुनाती धूप में ताज़े मटर का पुलाव खाने का मज़ा ही अलग है. खड़े मसालों और हरी मटर के दानों से तैयार इस पुलाव को बनाकर आप भी इस मौसम का मज़ा लीजिए.आवश्यक सामग्री - Ingredients for Green Peas Pulao in Pressure Cooker
- हरी मटर के दाने- 1.5 कप
- बासमती चावल- 1 कप (200 ग्राम) (भीगे हुए)
- काजू- 10 से 12
- हरा धनिया- 1 से 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- घी- 3 से 4 टेबल स्पून
- अदरक- 1 इंच टुकड़ा (पतले लंबाई में कटे हुए)
- नींबू- 1
- साबुत गरम मसाले- 15 काली मिर्च, 2 बड़ी इलायची, 5 लौंग, 2 टुकड़े दालचीनी
- हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
- जीरा- ½ छोटी चम्मच
- गरम मसाला- ½ छोटी चम्मच
- नमक- 1.25 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि - How to make Matar Pulao
मटर का पुलाव बनाने के लिए कुकर गरम कर लीजिए. कुकर गरम होने पर इसमें घी डाल दीजिए. घी गरम होने पर इसमें जीरा डाल दीजिए और गैस कम कर दीजिए ताकि मसाले जले ना. फिर, बड़ी इलायची को छील लीजिए और बाकी खड़े मसालों- काली मिर्च, लौंग और दालचीनी के साथ घी में डाल दीजिए. साथ ही अदरक, हरी मिर्च और काजू भी डालकर हल्का सा भून लीजिए. जैसे ही काजू हल्के गुलाबी हो जाएं, मसाले में मटर के दाने डाल दीजिए और मटर को लगातार चलाते हुए 1 मिनिट भून लीजिए.मसाले में 20 मिनिट पानी में भीगोकर लिए हुए चावल डालकर 1 मिनिट मध्यम आंच पर भून लीजिए. इसमें 1.5 कप पानी, नमक, गरम मसाला और नींबू का रस डालकर मिला दीजिए. कुकर बंद करके पुलाव को 1 सीटी आने तक पकने दीजिए.
No comments: